मध्यप्रदेश में गिरी कमलनाथ सरकार

 20 Mar 2020  697

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राजनीति का किस करवट बैठ जाए यह नहीं कहा जा सकता. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आज गिर गई और बीजेपी को सरकार  बनाने  मौका मिल गया. बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश करके और प्रलोभन देकर उसके 22 विधायकों को बंधक बना लिया था। कमलनाथ ने भोपाल में प्रेस से बात करते हुए कहा “विधानसभा में कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटें आई थीं। लगभग 15 महीनों में मेरी यह कोशिश थी कि मैं प्रदेश की तस्वीर बदलूं। हमेशा मेरा विकास में विश्वास रहा है। मुझे जनता ने 5 साल का मौका दिया था। प्रदेश को सही रास्ते पर लाने के लिए जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था। बीजेपी को 15 साल मिले, मुझे 15 महीने मिले, जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता भी लगे। इन दिनों में जनता गवाह है कि बीजेपी को जनता के लिए मेरे द्वारा किए गए विकास के काम पसंद नहीं आए। हमारे 22 विधायकों को प्रलोभन देकर बीजेपी ने बंधक बनाने का काम किया। इस बात को देश की जनता ने भी देखा है। करोड़ों रुपये खर्च कर यह खेल खेला गया। बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है। प्रदेश की जनता के साथ इन लोभियों और इन बागियों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनत के साथ विश्वासघात किया गया है।