कोरोना से मची जंग में 31 तक दिल्ली बंद !

 22 Mar 2020  690

in24न्यूज़/संवाददाता. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 23 से 31 मार्च तक पूरी दिल्ली को लॉक डाउन करने का फैसला किया है, जिसके बाद सिर्फ जरूरी और बुनियादी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी.

               गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहले ही दिल्ली मेट्रो को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया. कोरोना वायरस के देश में अब तक 354 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, वहीं रविवार को कोरोना की चपेट में आए 2 मरीजों की मौत हो गई जिससे भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया. रविवार को इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी लॉक डाउन लागू होगा और लोगों को बचाने के लिए हम पूरी दिल्ली को बंद कर देंगे. इस दौरान दवा की दुकानें, फल सब्जी की दुकान और डेरी मिल्क शुरू रहेंगे. वही डीटीसी सेवा पर भी पाबंदी लगाई गई है. सिर्फ 25 फिसदी बसें चलाई जाएंगी. वहीं अस्पताल, फायर ब्रिगेड, बिजली- पानी और सफाई वाले विभाग शुरू रहेंगे. इसके अलावा पेट्रोल पंप शुरू रहेंगे. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकॉम, इंटरनेट पर भी फिलहाल पाबंदी नहीं लगाई गई है. देशभर में 30 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. रेलवे ने बताया कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यात्री टिकट रद्द होने के बाद 21 जून तक रिफंड का पैसा वापस ले सकेंगे