उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म

 24 Mar 2020  587

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भयंकर कोरोना से भले ही दुनिया डरी हुई है, ऐसे में भी सबसे बड़ी राहत मिली है उम्र अब्दुल्ला को जिनकी नज़रबंदी केंद्र सरकार ने खत्म कर दी है. जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नजरबंद किया गया था, जिसे अब हटा लिया गया है। जल्द उनकी रिहाई हो सकती है। बता दें  फारूक अब्दुल्ला के साथ-साथ उमर अब्दुला,महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया था। कुछ दिन पहले ही  फारुक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म की गई है। इसके बाद अब उनके बेटे उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म की गई है। हालांकि महबूबा मुफ्ती पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी 13 मार्च को हटा दी गई थी, पिछले साल 4 अगस्त को उन्हे नजरबंद किया गया था। अब्दुल्ला पिछले 7 महीने से नजरबंद थे। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही उन्हे एहतियातन जम्मू कश्मीर के अन्य स्थानीय नेताओं के साथ नजरबंद किया गया था, जिनमें उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन सहित कई नेता भी शामिल थे। वहीं अब्दुल्ला की नजरबंदी 13 दिसंबर को बढ़ा दी गयी थी।