लॉकडाउन में मज़दूरों को तीन महीने तक अनाज देगी योगी सरकार

 26 Mar 2020  595

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लॉकडाउन में मज़दूरों को 3 महीने तक कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. सभी राज्य सरकारें इन लोगों को अपने हिसाब से मुफ्त या कम दरों पर राशन और जरूरी सामने मुहैया करा रही हैं. योगी सरकार ने भी मजदूरों को मुफ्त गेहूं और चावल देने का ऐलान किया है. सरकार राज्य के मजदूरों को तीन महीने तक मुफ्त में गेहूं और चावल देगी. ये योजना एक अप्रैल से पूरे राज्य में लागू की जाएगी. इस योजना के तहत दिहाड़ी मजदूरों और अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी (खाद्य सुरक्षा) के कार्डधारकों को एकमुश्त तीन महीन का अनाज देगी. इसमें दिहाड़ी मजदूरों और अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलेगा. बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी.