केजरीवाल ने दी भागवत गीता पढ़ने की सलाह

 30 Mar 2020  611

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से पलायन करनेवालों से अपील की है की ब्वे लॉकडाउन के तहत भागवत गीता का पाठ करें. डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से अपील की है कि जो लोग जहां हैं वहीं रहें, बाहर नहीं निकलें। दिल्ली सरकार उनके रहने और खाने का पूरा इंतजाम कर रही है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील की कि वे अपने घरो में रहें, सरकार उनके कमरे का किराया भी दे देगी। बता दें कि कोरोना के डर से दिल्ली से प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए सीएम केजरीवाल अपील की. भाजपा पर गलत आरोप लगाने का हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को भाजपा के लोगों ने गलत आरोप लगाए, तो हमारे वाले भी उलझने लगे। कोई झूठे आरोप लगता है तो आराम से सफाई देकर आगे निकल जाएं। सीएम केजरीवाल ने लोगों से कहा कि गीता का पाठ करें। गीता के 18 अध्याय हैं 18 दिन लॉकडाउन के बचे हैं। गीता का पाठ करने से अच्छा लगेगा। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी भीड़ की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों में भी लोग पलायन कर रहे हैं। गोवा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि में लोग शहर छोड़कर गांव में जा रहे हैं। उन्होंने सभी से कहा है पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो जहां हैं, वहीं रहें। यही कोरोना को रोकने का मंत्र है। ये मंत्र नहीं लागू हुआ, तो हम फेल हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा जो लोग अपना शहर छोड़कर गांव जा रहे हैं, उन्हें जान लेना चाहिये कि भीड़ में बगल वाले को अगर कोरोना होगा, तो आपको भी होगा। अगर इतने लोगों में 2-4 लोगों को भी कोरोना है, तो सबमें फैल जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको भी हो गया तो गांव में कोरोना लेकर पहुंचोगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की अपील का पालन करने को कहा।