पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक दान कीजिए : गंभीर

 01 Apr 2020  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की मदद आज वक़्त की मांग है. इसी के तहत पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए देशवासियों से पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक सहायता देने की मांग की है। गंभीर ने कहा कि मौजूदा हालात में आपका द्वारा उठाया गया एक देश के गरीब भाईयों और बहनों के जीवन खुशहाली ला सके और उन लोगों को पेट भर भोजन प्राप्त हो सकेगा। इसलिए मेरा आप सभी देशवासियों समेत दिल्लीवासियों से आग्रह है कि इस मुश्किल घड़ी में आप आगे आएं और पीएम-केयर्स फंड में  अपने हिसाब से कुछ आर्थिक दान करें। सांसद गंभीर ने मंगलवार को ट्विटर पर 33 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें गंभीर लोगों के पीएम-केयर्स फंड पर आर्थिक सहायता का आह्वान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि नमस्कार, हमारे देश ने हमेशा यह दिखाई है कि जब भी देश के ऊपर को बड़ी आपादा आन पड़ी है तो देशवासियों ने मजबूती के साथ एक जुट होकर ऐसी आपादों का सामना किया है, फिर चाहे वह सुमानी हो या साइकोलोन हो या फिर भूकंप हो। एक बार फिरसे हमारा देश सबसे मुश्किल घड़ी है। नोवल कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ माहमारी ने विश्व समेत भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व के बड़े से बड़े देश इस माहमारी के आगे अपने हाथ खड़े कर दिये हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश इस माहमारी से लड़ भी रहा है और जीत भी रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर को ध्यान में रखते हुए सारे देशवासियों को इस लड़ाई में भाग लेना बहुत जरूरी है।