कोरोना पर अफवाह फैलानेवालों को तेलंगाना सरकार भेजेगी जेल

 01 Apr 2020  675

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब अगर किसी ने कोरोना के बारे में अफवाह फ़ैलाने की कोशिश की तो उसे जेल जाना होगा. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है और अब तक भारत में इससे 50 से ज्यादा लोगों की जान जा जुकी है | सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन इस लड़ाई में फेक न्यूज सरकार के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बनती जा रही है | इससे न सिर्फ लोगों के बीच अफवाह फैल रही है बल्कि लोगों में इससे डर भी बढ़ने लगा है | इसी को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है | तेलंगाना सरकार अब कोरोना वायरस के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी | सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो महामारी के प्रसार पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन के बीच दहशत फैलाने वाली झूठी खबरें फैला रहे हैं | राज्य सरकार ने लोगों को सावधान करते हुए कहा - कोरोना वायरस खतरनाक गति से फैल रहा है | ऐसे में अधिकारियों और एजेंसियों के पास इसकी सीमित जानकारी उपलब्ध है |  इसका फायदा उठाते हुए लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं और दूसरों को भी इससे भ्रमित कर रहे हैं | सरकार ने कहा कि समाचार के तौर पर कुछ लोग गलत इरादों के साथ भ्रामक सूचना और अफवाहें फैला रहे हैं | तेलंगाना सरकार ने साफ कर दिया है - राष्ट्रीय आपदाओं के समय में फर्जी समाचार, गलत सूचना या अफवाहें फैलाना, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के संबंधित धाराओं के तहत अपराध है और इसके लिए दोषी व्यक्ति को एक साल जेल की सजा भी हो सकती है | आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के निदेशक दिलीप कोनाथम ने कहा - फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं और अफवाहों के प्रसार के कारण सरकारों के लिए इसे रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है | सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को संयम बरतना चाहिए | गलत सूचना और अफवाह फैलाने के लिए वॉट्सऐप जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और ऐसा करने पर कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई होगी | राज्य सरकार ने कहा है कि गलत सूचना को फैलाना न केवल अनैतिक है, बल्कि गैरकानूनी भी है | बता दें कि देश में अब तक 1700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है | वहीं पूरी दुनिया में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 9 लाख के आसपास तक पहुंच चुकी है | पूरी दुनिया में 42 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से मारे जा चुके हैं |