यूपी में पुलिसकर्मियों पर हमला करनेवालों के खिलाफ रासुका के तहत होगी कार्रवाई

 03 Apr 2020  576

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश में पुलिस पर हमला होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा फैसला लिया है. बता दें कि इस मामले को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाये। देश की वैश्विक महामारी ने भारत में पांव पसारना शुरु कर दिया है। इसे काबू में करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, जो सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में लॉकडाउन का पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए हैं। इसके अलावा सहारानपुर समेत कई जनपदों में भी पुलिस कर्मियों पर हमले हुए हैं। लगातार बढ़ रहे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिसकर्मियों पर हमला होता है तो उन उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।