ट्विटर पर पीएम मोदी ने लगाई मास्क वाली तस्वीर

 14 Apr 2020  689

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस से बचने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक फैसले लिए जिसके तहत लॉकडाउन जैसा कड़ा फैसला भी रहा. आज ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी. गौरतलब है कि पीएम मोदी ट्विटर और सोशल नेट्वर्किंग के माध्यम से भी सक्रिय रहते हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 पर राष्ट्र को संबोधित करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लगाई तस्वीर को बदल दी है। प्रधानमंत्री ने अब ट्विटर प्रोफाइल पर मास्क के रूप  में मुंह पर गमछा बांधे हुए तस्वीर लगाई है। बता दें कि प्रधानमंत्री के ट्विटर पर पांच करोड़ 54 लाओ फोलोवर्स हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर नजर लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। प्रथम चरण के तहत 21 दिनों की पूर्णबंदी आज खत्म होनी थी।