कोरोना की चपेट में आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

 28 May 2020  644

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है. लॉकडाउन के बाद भी लोग इससे संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे हैं. महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण में कोरोना के लक्षण मिले थे, और अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम सामने आया है कि इन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पात्रा को अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को पात्रा को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता को कोविड-19 के लक्षण सामने आए थे। पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को भी कई ट्वीट किए. संबित पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ ही साथ सर्जन भी हैं। बतौैर मेडिकल अफसर हिंदू राव हॉस्पिटल में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पात्रा ओएनजीसी के बोर्ड में नॉन ऑफिशियल डायरेक्टर्स में से एक हैं। संबित पात्रा मूलतः ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वह बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्र से 11,700 वोटों से पराजित हो गए थे।