गंभीर हालत में  वेंटिलेटर पर हैं राज्यपाल लालजी टंडन

 16 Jun 2020  553

संवाददता/in24 न्यूज़.  
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत ऑपरेशन के बाद गंभीर बनी हुई है. सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं। मेंदाता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने मंगलवार को कहा कि वह कल से वेंटिलेटर पर हैं। टंडन (85) को 11 जून की सुबह सांस लेने में दिक्कत, पेशाब करने में परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल द्वारा सोमवार शाम जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक टंडन की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल ने कहा कि टंडन के पेट में हुए रक्तस्राव के कारण उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया। बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को उनके फेफड़ों, गुर्दे और यकृत में समस्याएं पैदा हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि अभी मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक है। आयु ज्यादा होने के कारण उनके विभिन्न अंग ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है। लगातार वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। पूरा प्रयास है कि वह जल्द स्वस्थ्य हो जाएं। बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार, पेशाब संबंधी समस्या थी। गत 11 जून को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। ऐसे में उन्हें राजधानी के शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने शनिवार को पहले जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया। ऐसे में एंटीबायोटिक की डोज दी गईं। संक्रमण कम होने पर बुखार भी हल्का हुआ। बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई। यह रिपोर्ट नेगिटिव आई। इसके बाद डॉक्टरों ने रात में ही लिवर की जांच का फैसला किया। इसमें बारीकी से देखने के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के बाद पेट के ओमेंटम से रक्तस्राव होने लगा। यह रक्त पेट में इकट्ठा हो रहा था, जो कि घातक हो सकता था। लिहाजा, डॉक्टरों ने तुंरत ऑपरेशन का फैसला किया। डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार रात उन्हें आइसीयू से ओटी में शिफ्ट किया गया। ऑपरेशन कर ब्लीडिंग बंद की गई। ऑपरेशन के बाद उन्हें कुछ घंटों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बाद सुधार देखकर वेंटिलेटर सपोर्ट हटा लिया गया। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ़ राकेश कपूर के मुताबिक सोमवार सुबह उनकी हालत बिगड़ गई। सांस लेने में मुश्किल होने लगी। ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। राज्यपाल की हालत गंभीर है, मगर अभी नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।