लालू की पार्टी को ख़ास नेताओं ने किया टाटा बाय-बाय

 23 Jun 2020  975

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में कहावत है कि कोई किसी का हमेशा के लिए न दोस्त होता है न दुश्मन! बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव को उनकी ही पार्टी के लोगों ने पार्टी छोड़कर बड़ा झटका दिया है. इससे उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को बहुत बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा पार्टी के पांच एमएलसी ने पार्टी छोड़कर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थाम लिया है. आरजेडी छोड़ने का फैसला करने वाले सभी विधान परिषद सदस्यों ने सभापति अवधेष नारायण सिंह से मुलाकात की है. आज सुबह खबर आई थी कि राष्ट्रीय जनता दल के पांच विधान परिषद सदस्य जदयू में चले गए हैं. इसके बाद अब खबर आई कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव से पहले ये लालू यादव की पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है. खबर है कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने पूर्व लोजपा सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल करने की खबरों को लेकर नाराज होकर इस्तीफा दिया है. रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हैं. उनका पटना के एम्स में इलाज चल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद तथा बाहुबली नेता राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह रामा सिंह 29 जून को आरजेडी ज्वाइन कर सकते हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. खबर है कि रामा सिंह के अलावा कई और बड़े नेता भी राजद में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि किसी जमाने में रामा सिंह, लालू प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के कट्टर विरोधी रहे थे. रामा सिंह ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशाली संसदीय सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से मात दी थी. इससे पहले आरजेडी के 5पांच विधान परिषद सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया. सभी सदस्यों ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को पार्टी छोड़ने की चिठ्टी सौंपी है. खबर सामने आ रही है कि आरजेडी के और भी कई बड़े-छोटे नेता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ एनडीए में शामिल हो सकते हैं.