बिग बी ने हिंदी में बताया मास्क का अर्थ

 24 Jun 2020  1030

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना के संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने का सिलसिला जारी रखा है. इससे सुरक्षित रहने में मास्क की जबरदस्त भूमिका है. बॉलीवुड के अनेक कलाकारों ने समय-समय पर इससे सावधान रहने के लिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश की. अगर बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की की जाए तो उन्होंने भी कोरोना से बचने के लिएअनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने मास्क का हिंदी में अर्थ बताया है. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है। पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने गुलाबो-सिताबो का मास्क पहना हुआ है. अमिताभ ने लिखा है कि मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद, मास्क का हिंदी अनुवाद मिल गया। मास्क को हिंदी में कहते हैं, नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका।’ बिग बी के प्रशंसक इसे पढ़कर हैरान हो गए हैं। वह कॉमेंट कर लिख रहे हैं कि अरे सर, इतना भयानक नाम कैसे याद होगा। वहीं, एक और यूजर लिखता है कि सर, क्या यह केबीसी का अगला सवाल होगा। एक और यूजर लिखता है कि हे भगवान मैं तो इसे पढ़ भी ठीक से नहीं पा रहा हूं।