राहुल को शाह ने दी संसद में खुली बहस की चुनौती

 28 Jun 2020  629

संवाददाता/in24 न्यूज़।    
भारत और चीन के बीच जिस तरह तनाव बढ़ा और हिंसक झड़प हुई उसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर कई निशाना साधे थे. साथ ही कई सवाल भी दागे थे. इसी मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लद्दाख में हुई घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद में बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि संसद में बहस करें और 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएंगे। मीडिया से बातचीत में अमित शाह से राहुल गांधी की ओर से हाल ही में चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी पर किए गए हमले को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए करेंगे। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समय एक छिछली सोच वाली राजनीति में शामिल हैं । शाह ने कहा कि चीन के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि साफ कर दूं कि पीएम मोदी की अगुवाई में भारत दोनों ही लड़ाई जीतने जा रहा है। उनका यह बयान कोरोना और सीमा पर जारी तनाव को लेकर था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कोरोना से बहुत अच्छी से लड़ रही है। साथ ही अमित शाह ने कहा कि वह राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकते हैं यह उनके पार्टी नेताओं का काम है। शाह ने कहा कि कुछ लोगों की वक्रदृष्टि होती है ऐसे लोग सही में भी हमेशा गलत ढूंढते हैं। शाह ने कहा कि कोरोना से भारत अच्छी तरह से लड़ा है और हमारे नंबर बाकी देशों से अच्छे हैं। अब देखना होगा कि इस चुनौती को कांग्रेस के साथ राहुल गांधी किस तरह लेते हैं.