पीएम मोदी के मेक इन इंडिया पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

 30 Jun 2020  632

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन और भारत के बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने जब 59 चीनी ऐप को बैन किया तब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नारा और प्रमोशन मेक इन इंडिया का, पर जमकर खरीदते रहे चीन से सामान। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मेक इन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के बाद चीन से आयात वास्तव में बढ़ गया है। राहुल ने यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान चीन से आयात हुए साामनों की तुलना को दर्शाने वाला एक ग्राफिक्स साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि तथ्य झूठ नहीं बोलते। भाजपा कहती है, मेक इन इंडिया। भाजपा करती है, बाइ फ्रॉम से खरीदो।  ग्राफिक्स ने दर्शाया कि 2008 से 2014 तक चीन से आयात 14 प्रतिशत से नीचे था, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए शासन के दौरान चीनी आयात 18 प्रतिशत से अधिक हो गया। ग्राफिक्स में यह भी दशार्या गया है कि 2008 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शासन में चीन से आयात 12 प्रतिशत था, जबकि 2012 में यह बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया, लेकिन 2014 में फिर घटकर 13 प्रतिशत पर आ गया.  वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चीन से आयात 2015 में 13 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया, 2016 में 16 प्रतिशत, 2017 में 17 प्रतिशत और 2018 में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया। अब राहुल की इस प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है.