केजरीवाल ने की प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील

 02 Jul 2020  644

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी जबरदस्त हमला किया. वाद विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के माध्यम से कहा कि अभी तक लोगों को प्लाज्मा लेने में दिक्कत आ रही थी. अब प्लाज्मा बैंक बन जाने से उम्मीद करते हैं कि लोगों की दिक्कत कम होगी. लेकिन ये प्लाज्मा तभी सफल होगा जब लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे. जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें. केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा डोनेट वही लोग कर सकतें हैं जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हो, जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो और वजन 50 किलो. से कम न हो. लेकिन जो महिलाएं एक बार भी प्रेग्नेंट हुई हों और जिन व्यक्तियों को कॉम्बिडिटीज है वो लोग प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकतें हैं. केजरीवाल ने कहा कि यदि आप प्लाज्मा डोनेट करने के योग्य और इच्छुक हैं, तो आप हमें बताएं, जिसके बाद हमारे डॉक्टर आपकी एलिजिबिलिटी पता करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे. केजरीवाल की अपील से कोरोना संकट कम करने की दिशा में यह एक सार्थक पहल मानी जा रही है.