जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए भाजपा गंभीर

 04 Jul 2020  565

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जिस जम्मू-कश्मीर को कभी स्वर्ग कहा जाता था, आतंकवाद ने उसकी दुर्दशा इस कदर की कि वह नरक बनकर रह गया. मगर अब जल्द ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी इस विषय में गंभीर है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी इसका समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर यूनिट का मत है कि अनुकूल समय हो तो राज्य का दर्जा वापस दिया जाए। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल हो। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद यूटी का दर्जा देते समय कहा था कि बहुत जल्दी ही वापस पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का काम किया जाएगा। अभी यूटी के लिए असेंबली का गठन और डिलिमिटेशन होना है। घाटी में राजनीतिक गतिविधियों को शुरू करने के सवाल पर राम माधव ने कहा कि ज्यादातर नेता रिहा किए जा चुके हैं। भाजपा चाहती है कि सभी नेता राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेकर प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करें, लेकिन पीडीपीए नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस के सभी बड़े नेता घरों में बैठे हैं। कांग्रेस के नेता तो गिरफ्तार भी नहीं हुए थे। ऐसे में उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्यों राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं! विधान सभा चुनाव होगा तभी राजनीतिक गतिविधियां शुरू होंगी. हाल में अजय पंडित की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों में डर और उनकी घरवापसी से जुड़े सवाल पर राम माधव ने कहा कि गृहमंत्रालय इस पूरे मामले को देख रहा है। जब तक वहां सुरक्षा और सम्मान दोनों की हम गारंटी नहीं कर सकेंगे तब तक घाटी में पंडितों का जाना संभव नहीं होगा। केवल कालोनियां बनाने से ही पंडितों की घरवापसी नहीं हो सकती। बता दें कि घाटी से अनुच्छेद 370 को हटाकर जिस तरह भाजपा ने अपनी इच्छाशक्ति दिखाई, ऐसे में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की उसकी मंशा उम्मीद की राह दिखाती है.