चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे : गडकरी

 04 Jul 2020  600

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सरकार को उम्मीद है कि नए रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माण एक महत्वपूर्ण माध्यम होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने कोटा राजस्थान को भिंड मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला लिया है। इस रोड के बनने से इस इलाके में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, उद्योग और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। गडकरी ने शनिवार को ट्वीट कर चंबल एक्सप्रेस-वे निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के साथ बैठक की। हमने आभासी बैठक के जरिए 8250 करोड़ की लागत से बनने वाला 404 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला लिया है। गडकरी के मुताबिक चंबल एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा। इस रोड के बनने से इस इलाके में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, उद्योग और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि चंबल के इलाके को देश के सबसे पिछड़े इलाक़ों में से एक माना जाता है। शियोपुर, मोरेना और आस पास के इलाक़ों में सहरिया जैसे कई जनजाति रहते हैं, उनकी ज़िंदगी बेहतर करने में यह सड़क बेहद कारगर साबित होगी। बेरोजगारों को यदि इस योजना में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तो निश्चित ही चंबल के नाम से कई उम्मीद जुड़ जाएंगे।