आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करेंगी ममता दीदी

 08 Jul 2020  544

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयुष्मान भारत योजन को लागू करने से साफ़-साफ़ इंकार कर दिया है. साथ ही कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशभर में वितरित होने वाले चावल, दाल, चने को अति खराब गुणवत्ता के होने का दावा किया है। कोलकाता के हाजरा में कोलकाता पुलिस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कई बड़े दावे किए हैं। चक्रवात प्रभावितों के बीच राहत सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने विपक्ष पर केवल राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा करने का आरोप लगाया। उन्होंने वाममोर्चा की पूर्ववर्ती शासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब बंगाल में माकपा का शासन था तब जनता से जुड़ी हर एक योजना में सौ फ़ीसदी भ्रष्टाचार होता था। वर्तमान सरकार 90 फ़ीसदी भ्रष्टाचार को रोकने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि चक्रवात पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण को लेकर दो तीन जगहों पर भ्रष्टाचार हुए हैं। राज्य सरकार ने इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। लेकिन केवल दो-तीन मामलों को लेकर विपक्ष इसे जान-बूझकर बड़े तौर पर पेश कर रहा है ताकि इसका राजनीतिक लाभ ले सके। आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में कभी भी लागू नहीं करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे कहते हैं आयुष्मान भारत योजना को लागू करने को, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत गरीबों के स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर सुधार के लिए की थी.