फड़नवीस की गाडी की टक्कर, दरेकर को लगी चोट

 09 Jul 2020  562

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं. बुधवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के काफिले की आपस में टकरा गईं। जिसमें विधान परिषद में विरोधी पक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को मामूली चोट आई है। प्रवीण दरेकर गुरुवार की सुबह जलगांव के एक निजी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए गए थे। दरेकर को दुर्घटना के समय बाएं कंधे में हल्की चोट लगी थी। यह हादसा जलगांव के नसीराबाद इलाके में हुआ। जब देवेंद्र फडणवीस दिवंगत बीजेपी नेता हरिभाऊ जावले के परिवार से मिलकर लौट रहे थे। फडणवीस इन दिनों महाराष्ट्र में कोरोना के हालात का जायजा ले रहे हैं। जलगांव के पहले वह नासिक जिले का दौरा कर रहे थे। उन्होंने नासिक के मालेगांव में अस्पतालों का जायजा लिया और डॉक्टरों से कोरोना को लेकर स्थानीय चर्चा की। नासिक के बाद फडणवीस जलगांव की तरफ बढ़ गए। पूर्व सीएम यहां भी अलग-अलग अस्पतालों का दौरा करेंगे। जिले में कोरोना के हालात कैसे हैं और किस प्रकार से स्थानीय प्रशासन कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही लोगों को हो रही समस्याओं को भी जानेंगे। बता दें कि निसर्ग तूफ़ान से लेकर कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों तक फड़नवीस का संपर्क बना हुआ है.