शिवसेना ने की मुंबई के 5 रेल्वे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग

 17 Mar 2017  1713
ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़, मुंबई
शिवसेना ने मंगलवार को पांच रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की। शिवसेना सांसद अरविन्द सावंत ने लोकसभा में कहा मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर जगन्नाथ शंकर सेठ दिया जाए क्योंकि इन्होंने शहर और रेल्वे के विकास को बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया हैं। विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन भी जगन्नाथ शेठ के योगदान से जाना जाता है। फिलहाल इसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के रूप में जाना जाता है। मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के अलावा सावंत ने कुछ और स्टेशनों के नाम बदलने की भी मांग की है जिनमें चर्नी रोड को गिरगाम, एलफिंस्टन रोड को प्रभादेवी, करी रोड को लालबाग और सैंड्हर्स्ट रोड को डोंगरी नाम रखने की मांग की है।
सावंत का कहना है, "इनमें से ज्यादातर रेल्वे स्टेशनों के कोलोनियल नाम हैं, करी रोड लालबाग में है, सैंड्हर्स्ट रोड डोंगरी में है, तो चर्नी रोड डोंगरी इलाके में है।  इन सभी स्टेशनों के पते और पिन कोड से यह लालबाग, डोंगरी और गिरगाम से जाने जाते हैं, जो इस नाम से स्टेशन नहीं हैं। "पिछले साल मुंबई उपनगर में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया गया जिसे  "राम मंदिर" का नाम दिया गया। 1995  और 1999  में शिवसेना - भाजपा के शासन के दौरान, विक्टोरिया टर्मिनस को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के रूप में फिर से नामाकरण किया गया था।