एंबेसडर कार अब हो जाएंगी रिटायर !

 17 Mar 2017  5026

ब्यूरो रिपोर्ट / In 24 न्यूज़ मुंबई

भारतीय नेताओं की शान और रुतबे की सवारी माने जानेवाली गाड़ी एंबेसडर कार अब रिटायर हो जायेगी । महाराष्ट की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने सभी 225 कारों को रिटायर करने का फैसला लिया है । अब इनकी जगह नयी कारें जगह लेंगी वरिष्ठ मंत्री हो या प्रशासनिक अधिकारी सभी लोग एंबेसडर कार से सफर करते थे । हालाकिं वक्त के साथ धीरे-धीरे एंबेसडर कारों की जगह नई नवेली एसयूवी कारों ने ले लिया जिससे उसका महत्त्व काम होने लगा पर इसमें कोई शक नहीं कि सफेद रंग की एंबेसडर कार और उसके ऊपर लगी लाल बत्ती की चमक देखते ही बनती थी ।

.

विलासराव देशमुख और सुशील कुमार शिंदे मुख्यमंत्री रहते हुए एंबेसडर कार का ही इस्तेमाल करते थे , लेकिन अशोक चव्हाण के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने एंबेसडर की जगह दूसरे कारों को तरजीह दें उनका इस्तेमाल शुरू किया ।उनके बाद मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस ने भी दूसरी कारों का उपयोग किया ।