महंगी हुई घरेलू सब्सिडी गैस

 01 Jun 2018  1489

संवाददाता /in 24 news

महंगाई से परेशान आम जनता की मुश्किलें तो अनेक हैं, मगर अब महंगाई ने एक और झटका धीरे से दिया है. लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद अब सब्सिडी गैस ने बजट बिगाड़ने की तैयारी कर ली है. बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद जनता को राहत देते हुए बुधवार को पेट्रोल और डीजल में 1 पैसे की कमी और गुरुवार 31 मई को पेट्रोल में प्रति लीटर महज 7 पैसे और डीजल में 5 पैसे की कमी की गई। टुकड़ों-टुकड़ों में जनता को राहत देने के बाद सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार 1 जून को सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर 2 रूपये 35 पैसे और बिना सब्सिडी वाली एलपीजी सिलिंडर की कीमत 48 रुपये बढ़ा दी है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार, यह निर्णय घरेलू गैस की कीमत में प्रति माह वृद्धि कर सब्सिडी समाप्त करने के हिस्से के रूप में लिया गया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस वर्ष जुलाई में संसद को बताया था कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक सब्सिडी समाप्त करने के उद्देश्य से घरेलू सिलिंडर पर प्रति माह चार रुपये बढ़ाया जायेगा।
 
संवाददाता /in 24 news