केरल में सौ साल में सबसे भयंकर बाढ़ का तांडव

 20 Aug 2018  1467
केरल में सौ साल में सबसे भयंकर बाढ़ का तांडव संवाददाता/in24 न्यूज़ सौ साल में सबसे भयंकर बाढ़ का तांडव केरल में देख गया. वहीँ मदद का दौर भी शुरू है. केरल में आई भीषण बाढ़ ने सैकड़ों ज़िंदगियों को लीलने का। मगर अब थोड़ी राहत की बात यह है कि बाढ़ का जमा पानी धीरे-धीरे उतरना शुरू हो गया है. बाढ़ के दौरान सेना के जवान राहत और बचाव का काम लगातार जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं. अलपुज्झा में वायुसेना के जवान ने पानी में डूबे हुये एक घर में रूह कांप देने वाला अभियान चलाकर बच्चे को बचाया गया है. पहले हेलीकॉप्टर को सीधे उस घर के ऊपर ले जाया गया फिर उससे एक रस्सी फेंककर जवान नीचे उतरा और उसे गोद में लेकर फिर रस्सी के सहारे वह सुरक्षित जगह पर उतरा। जवान का नाम पारसनाथ है और वह इस समय वायुसेना की स्पेशल टीम गरुण में तैनात हैं. उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर जिस तरह ज़िंदगी बचने का काम कर रहे हैं उसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है. केरल बाढ़ से हुई तबाही से गुज़र रहा है. पिछले कुछ दिनों से सामान्य से कई गुना बारिश झेलने के बाद अब केरल को बरसात से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका नहीं के बराबर है. ऐसे में राहत और बचाव के काम में तेज़ी आ सकती है. बारिश की आशंका न होने के चलते सारे ज़िलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है. इस तबाही के बाद मदद के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू हो चूका है. केंद्र सरकार ने 500 करोड़ की सहायता राशि दी है तो महाराष्ट्र की सरकार ने भी 20 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है.