ठाणे में गणपति बाप्पा के लिए भरे जाएंगे गड्ढे

 29 Aug 2018  1227
संवाददाता/in24 न्यूज़। ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने आगामी 10 सितंबर तक शहर की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए आयुक्त ने शहर के सभी सार्वजनिक स्वच्छतागृहों को साफ करने के आदेश स्वच्छता निरीक्षकों को दिए हैं। गौरतलब है कि 13 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू होने वाला है। ठाणे मनपा प्रशासन ने गणेशोत्सव शुरू होने से पहले सड़कों के गड्ढे भर देने की बात कही है। गणेशोत्सव शुरू होने में काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में यह काम जल्द शुरू किया जाएगा। बताया गया है कि मनपा अमेरिकन तकनीकी से शहर की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरेगी। इस संबंध में पिछले बुधवार को मनपा आयुक्त की अमेरिकन कंपनी के प्रतिनिधियों विल्फ्रेड जो, क्रिश जिगलर, डेविड लाइटफुट तथा पीजीके इंटरनैशनल कंपनी के गुल कृपलानी से मुलाकत हुई थी। मनपा ने बताया कि अग्रिबाईड नामक रसायन के उपयोग से अमेरिका में रास्ते बनाए जाते हैं। इस रसायन से भरे गए गड्ढे पांच साल तक नहीं उखड़ते।