समलैंगिकता पर करण जौहर को गर्व

 06 Sep 2018  1238
संवाददाता/in24 न्यूज़। बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक करण जौहर समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय से बेहद उत्साहित और खुश हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि अब समलैंगिकता अपराध नहीं है. इस पर करण जौहर ने ने खुले मन से ख़ुशी के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की है. करण जौहर ने धारा 377 पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे मानवता की बड़ी जीत बताया है. करण जौहर ने कहा, एलजीबीटी कम्यूनिटी के झंडे के साथ फाइनली! उन्होंने मैसेज लिखी हुई एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ऐतिहासिक फैसला. आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है. समलैंगिकता को अपराध मुक्त करना और धारा 377 को खत्म करना मानवता के लिए बड़ी जीत है. देश को उसकी ऑक्सीजन वापस मिली." बता दें कि करण जौहर को लेकर हमेशा तरह-तरह की बातें की जाती रही हैं. अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में करण ने बताया है कि वो होमोसेक्सुअल हैं या नहीं. करण ने लिखा है, "सब जानते हैं मेरी सेक्सुअलिटी क्या है. लेकिन अगर मुझे अपने मुंह से कहना पड़े तो मैं ऐसा नहीं।