भारत बंद में जम्मू से कर्नाटक तक हिंसात्मक असर

 10 Sep 2018  1253
संवाददाता/in24 न्यूज़। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ने के विरोध में कांग्रेस के 'भारत बंद' का देशभर में असर देखा जा रहा है. सुबह से ही देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी, वहीं विशाखापट्टनम में CPI कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में 21 राजनीतिक दल कांग्रेस का साथ दे रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, तेल के दाम पर पीएम मोदी एक शब्द भी नहीं बोलते. किसान-युवाओं से वादे पूरे नहीं हुए. सरकार ने जो भी वादे किए थे वे पूरे नहीं किए गए. आज पूरा विपक्ष यहां एक साथ बैठा है. हम सब मिलकर एक साथ बीजेपी को हटाने का काम करेंगे. भारत बंद से ओडिशा में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. भुवनेश्वर सहित राज्य के अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम करने से सड़क यातायात पर असर पड़ा है. पूरी भारत में बंद की वजह से ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है. कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, राउरकेला, बालांगीर और भद्रक में रेल रोको प्रदर्शन किया. पूर्वी तटीय रेलवे ने राज्य में 12 ट्रेनों को स्थगित कर दिया है. बंद की वजह से बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीटीयू) में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी है, वहीं स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है. पुरी के कोणार्क मंदिर में पर्यटक अंदर नहीं जा सके, क्योंकि कांग्रेस और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने टिकट काउंटर बाधित कर दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना देश का अपमान है कि पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में इस 'जनविरोधी सरकार' को सभी विपक्षी दल मिलकर हटाएंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के अनुसार यह कहना इस देश की बेइज्जती है कि देश में इस सरकार से पहले कुछ नहीं हुआ. यह मजदूरों और पूरे देश का अपमान है. आज जिनके हाथ में सत्ता में हैं, अगर वो अटल जी के रास्ते पर जाने की कोशिश करेंगे तो यह उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. देश में बदलाव की जरूरत है. इस जनिवरोधी सरकार को हटाने के लिए प्रयास होना चाहिए. हम रुकने वाले नहीं हैं.'' भारत बंद का जम्मू एवं कश्मीर में असर देखने को मिल रहा है. जम्मू में कांग्रेस कार्यकातओं ने आर एस पुरा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की तरफ से बुलाये गए भारत बंद से कर्नाटक में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में इस बंद को सत्तारूढ़ जेडीएस का भी सपोर्ट है. सरकारी बसें, निजी टैक्सी और अधिकांश ऑटोरिक्शाओं के नहीं चलने के कारण सुबह में शहर की सड़कें सुनसान रही. आमतौर पर चहल पहल वाली बेंगलूरू में व्यस्त सेन्ट्रल बस स्टैंड सुनसान नजर आयी. केएसआरटीएस की बसें नहीं चली जबकि शहरी बस सेवा भी बंद रही. राज्य के कई अन्य हिस्सों में तुमाकुरु, रामनगर, मंड्या, चन्नपटना, हासन, मंगलुरु, कामराजनगर, मैसूर, हुबली, बीदर और कोलार में भी बंद का असर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब विपक्ष ने बंद का ऐलान किया है, तो इस मौके पर भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.