विहिप की मीटिंग में राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पास

 05 Oct 2018  1231

संवाददाता/in24 न्यूज़।

अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद की एक उच्चस्तरीय बैठक में कमेटी की तरफ से राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया। संतों की इस बैठक में सभी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनने में अब देर नहीं होनी चाहिए। बैठक में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इतर मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून पास किया जाए।

बैठक में तय हुआ है कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोग देशभर में राज्यपालों से मिलेंगे और ज्ञापन देकर मंदिर बनाने का काम का आग्रह करेंगे। वहीं एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर भी मंदिर निर्माण की मांग करेगा। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से बुलाई संतों की बैठक में साफतौर पर कहा गया कि कोर्ट का फैसला कब आएगा इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे मे अनिश्चित काल के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार ना कर विहिप इसके लिए संघर्ष करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर से अयोध्या मामले पर अहम सुनवाई शुरू होनेवाली है।