गुजरात के वडोदरा में उत्तर भारतियों पर हमला जारी

 10 Oct 2018  1245

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

वडोदरा में यूपी बिहार वालों को एक बार फिर निशाना बनाया गया. इस हमले के दौरान 6 गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की गई. गुजरात से गैर गुजरातियों और हिंदी भाषियों के पलायन से देश में सियासत गरमा चुकी है. 

इस बार उत्तर भारतियों पर हमले की ताजा खबर वडोदरा के खोदियार और नागर से सामने आई है. यहां पर जहां उत्तर भारतीयों पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इस इलाके में उत्तर भारत के लोग निवास कर रहे थे, जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने पहले आकर इनसे मामूली बातचीत की और फिर इनके वाहनों को निशाना बनाया.

 

इस हमले में करीब 25 हमलावर शामिल थे जिनमें से पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के दौरान 6 गाड़ियों पर हमला किया गया. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. हमलावरों ने वहां काफी नुकसान किया है.

वहीं इस हमले के बाद भी पुलिस प्रशासन का दावा है कि हालात उसके नियंत्रण है और पुलिस लगातार वहां पर गश्त लगा रही है. इस बीच गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने जानकारी दी है कि आईटी एक्ट के तहत अब तक 7 मामले में दर्ज किए गए हैं और 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.