सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में 22 बरी

 21 Dec 2018  1070

संवाददाता/in24 न्यूज़.    

गुजरात में हाई प्रोफाइल सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में एक नया मोड़ आया है. इस मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. कोर्ट ने अपना फैसला देते हुए कहा है कि सोहराबुद्दीन केस में किसी तरह की साजिश की बात की पुष्टि नहीं हुई है.कोर्ट के मुताबिक अभियोजन पक्ष एनकाउंटर का आरोपियों से लिंक साबित नहीं कर पाया. मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. इस मामले की सुनवाई महाराष्ट्र की एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट कर रही है. गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के आरोपियों में शामिल रहे हैं. उन्हें साल 2014 में आरोप मुक्त कर दिया गया था. अमित शाह इन घटनाओं के वक्त गुजरात के गृहमंत्री थे. इस केस के मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष के करीब 92 गवाह मुकर गए थे. मगर अब इस फैसले के आने के बाद यही बात साबित हुई है कि कानून के घर देर है पर अंधेर नहीं है.