इंडिया में ख़त्म हो सकता है व्हाट्सऐप का खेल

 08 Feb 2019  1308
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

अगर आप व्हाट्सऐप के दीवाने हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है क्योंकि इंडिया में व्हाट्सऐप के बंद होने के आसार नज़र आने लगे हैं. भारत सरकार और व्हाट्सऐप कंपनी के बीच काफी लंबे समय से खींचातानी चल रही है. अब इस खींचातानी पर विराम चिह्न लगाने की तैयारी सरकार द्वार की जा रही है. सरकार ने व्हाट्सऐप  के सामने कुछ शर्तें रखी हैं. अगर सरकार की शर्तें व्हाट्सऐप ने नहीं मानी तो इंडिया में  व्हाट्सऐप की सेवा  बंद हो सकती है. 

भारत सरकार ने व्हाट्सऐप के सामने कई शर्तें रखी हैं, जिसमें सबसे प्रमुख शर्त ये है कि कंपनी व्हाट्सऐप मैसेज के बारे में सरकार को जानकारी दे कि कौन-सा मैसेज कहां से वायरल हो रहा है और उसे सबसे पहले किसने भेजा है, लेकिन व्हाट्सऐप इसके लिए राजी नहीं है. इस बारे में  व्हाट्सऐप  का कहना है कि वे डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन तकनीक का इस्तेमाल करता है. ऐसे में वे भी मैसेज को पढ़ नहीं सकते, क्योंकि एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का मतलब है कि मैसेज, भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के बीच ही रहता है. बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप बंद होने की स्थिति में इसके यूजर्स किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.