असम में ज़हरीली शराब से 80 से भी ज़्यादा लोगों की मौत

 23 Feb 2019  1118

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

ज़हरीली शराब पीकर लोग मरते जा रहे हैं और इस तरह की देश शराब बेचने वालों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती. इसी कड़ी में राजस्थान, उत्तराखंड-यूपी के बाद अब असम से खबर आई है कि स्पतिवार रात से अब तक गोलाघाट और जोरहाट में चाय बागानों में जहरीली शराब का सेवन करने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80  से भी अधिक हो गई है. यही नहीं ज़हरीली शराब पीने से लगभग 200 से ज्यादा लोग बीमार हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी है। यहां जोरहाट कॉलेज अस्पताल का दौरा करने के बाद मंत्री ने कहा कि मौत का आंकड़ा हर मिनट बढ़ रहा है। सर्मा ने अस्पताल में कुछ मरीजों से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया, आज सुबह गोलाघाट और जोरहाट जिलों में 69 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मृतकों और अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या हर मिनट बदल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि 142 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 36 महिलाएं हैं। यहां 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मेरे यहां आने के बाद भी और मरीजों को भर्ती कराया गया है। सर्मा ने कहा कि मेडिकल एजुकेशन के निदेशक अनूप बर्मन मरीजों के इलाज की देखरेख करेंगे। गौरतलब है कि असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सर्मा ने 69 लोगों के मरने की जानकारी दी थी, मगर इस संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. यह आंकड़ा ८० के पार तक पहुंच गई है.