मुज़फ़्फ़रपुर के बाद अब गया में बच्चों को दिमागी बुखार ने जकड़ा, 6 बच्चों की मौत

 09 Jul 2019  896

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

बिहार में बच्चों पर आई आफत अबतक खत्म नहीं हुई है. चमकी बुखार से मासूमों की जान तक चली गई मगर राहत के नाम पर सिर्फ घोषणाबाज़ी ही सामने आई. कि मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या दिमागी बुखार का कहर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है. गया में चमकी बुखार का कहर बच्चों पर टूट पड़ा है. गया में दिमागी बुखार से अब तक छह बच्चों की मौत हो गई है. इस बीच, जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित एक बच्चा सोमवार की रात इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है. इस बीमारी को बिहार में दिमागी बुखार और चमकी बुखार भी कहा जाता है. गया के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमसीएच) में दो जुलाई से अब तक 23 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह बच्चों की मौत हो चुकी है. एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. वी.के. प्रसाद ने बताया कि एईएस का मामला हो सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चलेगा.