बाढ़ से बिहार में 25 लोगों की मौत

 16 Jul 2019  971
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

बाढ़ से बिहार में 25 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में नदियां उफान पर हैं जिससे बिहार के कई हिस्सों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अचानक आई बाढ़ से 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 जिलों में 25.71 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. कुमार ने विधानसभा में कहा, ‘मैंने राहत एवं बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. कुल 125 मोटर नौकाएं इस काम में लगायी गयी हैं तथा एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 26 कंपनियां तैनात की गयी हैं.. उससे हमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सवा लाख लोगों को बचाने में मदद मिली है.’ उन्होंने कहा कि अब तक 199 राहत शिविर लगाये हैं जहां 1.16 लाख लोगों ने शरण ले रखी है. कुल 676 सामुदायिक रसोई घर बनाये गये हैं तथा यदि जरूरत महसूस हुई तो और ऐसे और रसोई घर बनाये जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अतिसार जैसी जलजनित बीमारियां फैलने से रोकने के लिए स्वच्छ पेयजल एवं दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है.’ उन्होंने रविवार और सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था.