गुजरात में घुसे पाकिस्तान के चार आतंकवादी

 20 Aug 2019  1032

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान के चार आतंकवादी के गुजरात में घुसने से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि गुजरात में चार आतंकी घुसने की सूचना मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये चारों आतंकी पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के सदस्य हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गुजरात में आतंकी हमले से संबंधी इनपुट दिए हैं. इसके बाद गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हाईअलर्ट के चलते गुजरात आने वाले वाहनों को सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. गुजरात एटीएस ने अफगानी आतंकी का स्कैच तैयार कर पुलिस अधिकारियों, जांच एजेंसियों और पुलिस थानों में भेज दिया है.
बता दें कि गुजरात के इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला है. इसके आधार पर ही गुजरात आईबी ने उदयपुर, सिरोही में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद से उदयपुर संभाग का गुजरात सीमा के रतनपुर बॉर्डर एरिया को सील कर दिया है. आईजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि गुजरात पुलिस के अलर्ट के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर यहां सीआरपीएफ और आर्म्ड फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है.