शीतलहर की चादर में लिपटा उत्तर भारत

 17 Jan 2020  728
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चादर में लिपटा हुआ नज़र आ रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत हरियाणा के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ली है। इसी वजह से दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में बारिश हुई। बारिश और ठंड हवाओं की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था।