महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब एक समान फीस दी जाएगी : बीसीसीआई

 27 Oct 2022  493

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देर से सही मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने आज कहा कि उसकी ओर से महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब एक समान फीस दी जाएगी। BCCI ने आज अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की है। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए अब मैच फीस समान होगी। भारतीय क्रिकेट में अब महिला और पुरुष में वेतन के तौर पर अब कोई भेदभाव नहीं रहेगा। सभी को बराबर मैच फीस मिलेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दी है। जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, वनडे मैच के लिए छह लाख रुपए और टी-20 मैच के लिए तीन लाख रुपए बतौर फीस दी जाएगी। बता दें कि यह अपने आप में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है।