भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची टीम

 27 Oct 2022  772

in24news\संवाददाता 

 

भारत का टी20 वर्ल्ड कप में विजय अभियान जारी है. ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की दमदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में 180 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड दिया था. जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 123 रन ही बना पाई. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 53, विराट कोहली ने नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इस मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को बड़ी जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. नीदरलैंड के बल्लेबाज शुरू से ही संघर्ष करते नजर आए और एक के बाद एक लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. बता दें कि भारत ने सुपर 12 राउंड के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी. नीदरलैंड की तरफ से टीम बृंगल ने सबसे अधिक 20 रन बनाए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर 12 राउंड के ग्रुप दो के पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 30 अक्टूबर को पर्थ में होगा.