टी20 मामले में रोहित शर्मा के खिलाफ बीसीसीआई सख्त

 19 Nov 2022  443

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ((BCCI) टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक  प्रदर्शन के बाद सख्त है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर खिताबी रेस से आउट हो गई थी। अब बीसीसीआई ने हार का पोस्टमार्टम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बोर्ड ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही जानकारी ये है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर भी आने वाले दिनों में बड़ा फैसला कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने नई चयनसमिति के लिए आवेदन आमंत्रित करने के साथ ही उनके लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं। टीम इंडिया की नई चयनसमिति का सबसे पहला काम अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने का होगा। नई चयन समिति जब भी यह कार्यभार संभालेगी तो उसे तीन प्रारूपों में कप्तानों को चुनने के लिए अनिवार्य किया जाएगा। इसका प्रभावी रूप से मतलब है कि बीसीसीआई अब अलग-अलग कप्तानों के पैटर्न पर चलेगी। खबर के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बने रहेंगे। जबकि हार्दिक पंड्या यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 टी20 विश्व कप तक के लिए सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान बन जाएंगे। हार्दिक फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और यदि वह इसमें बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फैसले पर मुहर लग जाएगी। बहरहाल, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को इशारा कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के प्रति वही जिम्मेदार हैं।