सड़क दुर्घटना के बाद पहली बार अपने पैरों पर खड़े हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत

 13 Jan 2023  539

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई    

    टीम इंडिया के तेज तर्रार क्रिकेटर ऋषभ पंत पिछले दिनों सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. ऋषभ पंत का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें ऋषभ पंत लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में सर्जरी किया, जिसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज की सेहत में काफी सुधार आया है. वहीं, ऋषभ पंत पहली बार हादसे के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए. हालांकि, वह चंद सेकेंड के लिए अपने पैरों पर खड़े रह पाए. कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की यदि मानें तो, ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 4 से 6 महीने का वक्त लगेगा. यानि, ऋषभ पंत इस साल के शुरूआती छह महीने तक वे खेल के मैदान पर नहीं दिखेंगे. हालांकि, पिछले दिनों डॉक्टरों ने कहा था कि क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी कब होगी, यह उनके रीहैब और ट्रेनिंग पर निर्भर करेगा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की रीहैब और ट्रेनिंग तब शुरू होगी, जब हॉस्पिटल से उनकी छुट्टी होगी. कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत को तकरीबन एक सप्ताह अभी और हॉस्पिटल में रहना होगा. हालांकि, टीम इंडिया के इस तेज तर्रार खिलाड़ी को अभी चलने-फिरने में दिक्कत होगी, लेकिन यह खिलाड़ी वालकर और बाकी सपोर्ट के सहारे चल सकता है, ऐसा कोकिलाबेन धीरूभाई हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है.