ऋषभ पंत ने दुर्घटना के बाद पहली बार ट्वीट कर बताया अपना हाल

 17 Jan 2023  453

संवाददाता/in 24 न्यूज़.
भीषण सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सफल इलाज के बाद पहली बार ट्वीट करते हुए सोमवार को कहा कि उनके घुटने की सर्जरी सफल रही है और अब वह ठीक हो रहे हैं। पंत ने ट्वीट किया कि मैं सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिये विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। ठीक होना शुरू हो गया हूं और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। पंत ने इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), सचिव जय शाह और प्रशासन की मदद के लिये उनका शुक्रिया अदा किया। पंत ने अपने चाहने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके शब्दों और प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते हुए सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये थे। इस दुर्घटना में उनकी जान बच गयी, हालांकि उनके घुटने की तीनों लिगामेंट (मांस को हड्डी से जोड़ने वाली मांसपेशी) फट गयी थीं। दुर्घटना के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिये देहरादून के मैक्स अस्पताल में रखा गया, जिसके बाद बीसीसीआई उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले आई। यहां डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में उनके घुटने की सर्जरी हुई और अब वह ठीक होने के रास्ते पर हैं। बता दें कि इस साल के आईपीएल में पंत के नहीं खेलने की सम्भावना पहले ही जताई जा चुकी है।