महिला मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराया

 05 Mar 2023  569

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वूमंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीत लिया है। टीम ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत का सेहरा लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के सिर बंधा। इशाक ने 3.1 ओवर में चार विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 14 चौकों से सजी 65 रनों की आतिशी पारी खेली। मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दयालन हेमलता ने नाबाद 29 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। पहली पारी में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि ओपनर हेली मैथ्यूज ने 47 रन का योगदान दिया, जबकि अमीलिया केर 45 रन पर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए स्नेह राणा को दो विकेट मिले। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जार्जिया वेयरहम के हिस्से एक-एक विकेट आया। गुजरात की टीम की शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। मानसी जोशी 6 रन, तनुजा कंवर शून्य, स्नेह राणा एक रन, जॉर्जिया वेयरहम 8 रन, एनाबेल सदरलैंड 6 रन, सब्बिनेनी मेघना 2 रन, 3.2 करोड़ की एश्ले गार्डनर शून्य और हरलीन देओल शून्य पर आउट हुईं। बता दें कि इस जीत से मुंबई इंडियंस की महिला टीम का हौसला काफी बढ़ गया है।