45 दिनों में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव नहीं होने पर हुए सस्पेंड हो सकता है भारत

 31 May 2023  1456

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में पहलवानों के आंदोलन को देखते हुए वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (UWW) ने निंदा की है। उसने कहा कि अगर 45 दिनों के भीतर डब्ल्यूएफआई के चुनाव नहीं होते हैं तो भारत को सस्पेंड किया जा सकता है।  साथ ही बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जारी जांच पर भी निराशा जाहिर की है। अगर 45 दिन के भीतर भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) का चुनाव नहीं हुए तो भारत को सस्पेंड करने की बात भी कही है। बता दें कि भारतीय कुश्ती के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर देशभर के पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने बृजभूषण सिंह मामले में भारतीय अधिकारियों द्वारा अब तक की गई जांच के परिणामों की कमी पर भी असंतोष व्यक्त किया। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर देशभर के पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। बता दें कि अब चुनाव के मुद्दे पर भारतीय कुश्ती संघ को अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा।