अब बृजभूषण के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी ने दी गवाही

 09 Jun 2023  766

संवाददाता/in24 न्यूज़.
यौन उत्पीड़न (sexual harassment) मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब खबर है कि एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी सहित चार ने महिला पहवानों का समर्थन करते हुए दिल्ली पुलिस को बयान दिए हैं। खबर के मुताबिक इंटरनेशनल रेफरी ने गवाही में कहा है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ था। बृजभूषण और महिला पहलवान बगल में खड़े थे। वह असहज दिख रही थी। उसने धक्का भी दिया। कुछ बोली और फिर वहां से निकल गई। बृजभूषण पहलवानों को हाथ से छूकर बोल रहे थे, इधर आ जा, यहां खड़ी हो जा। गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह केस में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। छह वयस्क पहलवानों ने कथित यौन उत्पीड़न की कई घटनाओं का विवरण देते हुए बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दायर की है। एक शिकायतकर्ता ने पिछले साल मार्च में हुई एक घटना का उल्लेख किया है, जब टीम ने लखनऊ में मुकाबले के बाद एक तस्वीर खिंचवाई थी। महिला पहलवान के आरोपों के मुताबिक,बृजभूषण ने मेरे नितंबों पर हाथ रखा, जिसके बाद पीड़ित दूर जाने की कोशिश की। खबर के मुताबिक, वर्ष 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह, जो घटना के वक्त बृज भूषण और शिकायतकर्ता से कुछ फीट की दूरी पर खड़े थे, ने दिल्ली पुलिस के सामने अपनी गवाही में पहलवान के आरोपों की पुष्टि की है। जगबीर सिंह ने फोटो का हवाला दिया और कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे इसके बारे में पूछा था। जगबीर चार राज्यों में 125 से अधिक संभावित गवाहों में शामिल हैं। जांच के 15 जून को समाप्त होने की उम्मीद है। इस मामले में एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तर के कोच ने कम से कम तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है। वहीं बृजभूषण लगातार यही कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ यह साजिश है।