वनडे विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत |

 27 Jun 2023  2088
संवाददाता/in24न्यूज
 
दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों खासतौर पर भारत पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहें फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्वकप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. आर्थिक राजधानी मुंबई में आईसीसी की तरफ से मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया. यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. विश्वकप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वहीं जिस मुकाबले पर सबकी निगाहें होंगी यानी भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच रविवार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी विश्व कप का आगाज और अंत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा. इस साल का विश्वकप और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्यों की वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण यानी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होंगी. आपके समझने के लिए बता दें जिस फॉर्मेट में आईपीएल होता है उसी प्रकार इस साल का विश्व कप होगा, यानी सभी टीमों को एक दूसरे से भिड़ने का मौका मिलेगा. लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा. बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी की थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 28 साल साल बाद विश्व कप का खिताब जीता था. वैसे ईडन गार्डन्स ने 1987 के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबले की मेजबानी की थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.