भारत-पाकिस्तान के मैच में अब वो दम नही... ऐसा क्यों बोले भारत के पूर्व कप्तान

 03 Jul 2023  516
संवाददाता/in24न्यूज
 
 

भारत पहली बार क्रिकेट इतिहास में पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच थ्रिलर मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. इस मैच को लेकर अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का सामने आया है. सौरव गांगुली ने कहा की वर्ल्डकप में दोनों ही परम्परागत प्रतिद्वंद्वियों के बीच जो भी मुकाबले हुए हैं, उन्हें भारत ने जीता है. लेकिन दोनों ही देशों के बीच मैचों को लेकर शोर शराबा रहता है. लेकिन अब क्वाल‍िटी की कमी होने से दोनों देशों के मुकाबले काफी प्रभावित हुए है. भारत और पाकिस्तान केवल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, हाल में दोनों ही देशों की भिड़ंत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी - 20 वर्ल्ड कप में हुई थी. सौरव गांगुली ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आम तौर पर अच्छे मैच हुए हैं. धीरे-धीरे दोनों के बीच ऐसे गेम हुए हैं, जो भारत- पाकिस्तान के मुकाबले से बेहतर रहे हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि भारत ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं खेला, मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गेम बेहतर खेल हो सकता है क्योंकि उसमें बेहतर क्वालिटी है.