42 साल के हुए करोड़ों दिलों की धड़कन एमएस धोनी, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक ?

 07 Jul 2023  1417
 
संवाददाता/in24न्यूज
 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज उनका जन्मदिन है और वे 42 साल के हो गए हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. क्रिकेट जगत में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. कमाई के मामले में एम एस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जाती है. चलिए आज जानते हैं उनकी नेटवर्थ, लाइफस्टाइल, इन्वेस्टमेंट और कंपनियों के बारे में विस्तार से. सबसे पहले बात कर लेते हैं क्रिकेट की, जिसने एम एस धोनी की लोकप्रियता में सबसे ज्यादा को सबसे ज्यादा योगदान किया है. क्रिकेट की पिच के साथ ही बिजनेस सेक्टर में भी उनकी खासी धमक है. बल्ले से रन और पैसे बरसने के साथ ही उनकी कंपनियों और उनके निवेश से भी उन्हें ताबड़तोड़ कमाई होती है.धोनी आईपीएल टीम सीएसके के कप्तान के तौर पर 12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. बीते 16 आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के जरिए लगभग 178 करोड़ की कमाई की है. महेंद्र सिंह धोनी की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे करीब 1040 करोड़ रुपये के मालिक हैं. इसमें क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा विभिन्न कंपनियों के ब्रांस एंडोर्समेंट, तमाम कंपनियों में किए गए उनके निवेश से आने वाले रिटर्न, समेत अन्य व्यवसाय से होने वाली आय शामिल है. क्रिकेट खेलने के साथ और विज्ञापन के अलावा उन्होंने कई स्पोर्टिंग और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर बिजनेस फर्मों में निवेश किया हुआ है. इनकी लिस्ट काफी लंबी है. उनकी अनुमानित मासिक आय करीब 4 करोड़ रुपये है. एमएस धोनी की कमाई का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने राज्य झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर हैं. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री के बाद से महेंद्र सिंह धोनी लगातार झारखंड के सबसे बड़े आयकर दाता बने हुए हैं. धोनी ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 में 38 करोड़ का एडवांस टैक्स चुकाया है. 2021-22 में भी धोनी ने इतना ही एडवांस टैक्स चुकाया था.