तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया दम, अब भारतीय गेंदबाजों की बारी

 23 Jul 2023  775

संवाददाता/in24न्यूज

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में तीसरे दिन.स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बना लिए थे. एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अब भी भारत से 209 रन पीछे है. पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज अब भी भारत से 209 रन पीछे है. विराट कोहली के 121 रनों की मदद से टीम इंडिया ने पहली इनिंग्स में 438 रनों का स्कोर खड़ा  किया था. तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने जल्दबाजी में अपने विकेट नहीं फेंके. इसके साथ पिच से भी भारतीय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिली, जिसने मेजबान टीम का काम आसान कर दिया. रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार तीसरे दिन के खेल में 1-1 विकेट ही ले सके. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक भी सफलता हासिल नहीं हो पाई. तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. दिन के पहले सत्र में मेजबान टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने जबरदस्त बैटिंग की. दिन की शुरुआत 37 रन से करने वाले ब्रेथवेट ने अपनी पारी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया. ब्रेथवेट किसी भी गेंदबाज से परेशान नहीं दिखे जिससे उन्होंने सुबह के सत्र में 10 के करीब ओवर के दौरान 31 से ज्यादा रन जोड़े. इस दौरान पदापर्ण मैच खेल रहे किर्क मैकेंजी ने ब्रेथवेट का अच्छा साथ निभाया. मैकेंजी चार चौके और एक सिक्स लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए. मैकेंजी (57 गेंद में 32 रन) को डेब्यू मुकाबला खेल रहे मुकेश कुमार ने फुल लेंथ गेंद पर आउट किया. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारे लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई. मुकेश कुमार के इंटरनेशनल करियर का यह पहला विकेट रहा. मैकेंजी के आउट होने के तुरंत बाद बारिश आ गई, जिसके चलते खेल को रोकना पड़ा. बारिश के चलते लंच भी जल्दी ले लिया गया, उस समय तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 117 रन बनाए थे. अब चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा और वेस्ट इंडीज की पारी को जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करना होगा.