पोर्ट ऑफ़ स्पेन में आज वेस्टइंडीज का होगा सूपड़ा साफ!

 24 Jul 2023  2892

संवाददाता/in24न्यूज 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज निर्णायक दिन है. इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का टारगेट सेट किया है.  पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब भी विंडीज टीम को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है और उसके पास 8 विकेट बाकी हैं. फिलहाल, तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं.  यहां से देखा जाए तो यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना आसान दिख रहा है. जबकि वेस्टइंडीज के सामने ड्रॉ कराने का सबसे अच्छा ऑप्शन है. मगर इसके लिए भी उन्हें शानदार बल्लेबाजी करनी होगी, जो कि मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह तय मान सकते हैं कि भारतीय टीम यह मैच जीतकर 2 टेस्ट की सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ कर देगी. पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम पारी और 141 रनों के अंतर से जीती थी. अब यदि सीरीज क्लीन स्वीप से जीतती है, तो टीम इंडिया का यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट  चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में भी शानदार आगाज होगा. बता दें कि साल 2015 से 2019 और 19 से 23 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों संस्करणों में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.