भारत ने श्रीलंका को 41 रन से शिकस्त दी

 13 Sep 2023  444

संवाददाता/in24 न्यूज़.
श्रीलंका में खेले गए एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में भारत ने एक रोचक मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से शिकस्त दे दी। कुल 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका पूरी टीम 172 रन पर आउट हो गई। एक समय ऐसे लग रहा था कि श्रीलंका ऐसे मुकाबले को जीत लेगा, पर भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने उसकी एक नहीं चली। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम को 214 का टारगेट दिया था, जिसे श्रीलंका टीम पूरा न कर पाई और जीत से चूक गई। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने पांच विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। रोहित ने वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने दस हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। रोहित के अलावा, केएल राहुल ने 39 और विकेटकीपर ईशान किशन ने 33 रनों का योगदान दिया। अक्षर और सिराज ने आखिरी विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की। भारत-श्रीलंका मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा। भारतीय पारी में 47 ओवर डाले थे कि सवा छह बजकर 25 मिनट पर बजे बारिश होने लगी और खेल रोकना पड़ा। कुछ देर बाद बारिश थमने के बाद मुकाबला सवा सात बजे शुरू हुआ, हालांकि अंपायर ने ओवरों में कटौती नहीं करने का फैसला लिया है। इनिंग ब्रेक का समय घटाकर दस मिनट किया गया। टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर केएल राहुल और ईशान ने भारत की पारी संभाली। दोनों ने संभलकर बैटिंग की और टीम का स्कोर 100 से 150 तक ले गए। राहुल 44 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप टूटी। राहुल और ईशान ने 89 गेंद पर 63 रन की पार्टनरशिप की। राहुल के बाद ईशान किशन भी 61 गेंद पर 33 रन बनाकर चरिथ असालंका का शिकार हुए। इस जीत के बाद भारत एशिया कप-2023 के फाइनल में पहुंच गया है।